Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली स्थित मिलन मैरिज हॉल टीओपी चौक में रविवार को कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक भागीदारी निभाई. शिविर का शुभारंभ कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार और कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. शिविर का आयोजन कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी कपाली के तत्वावधान में ब्रह्मानंद ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया था. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-organized-legal-service-cum-empowerment-camp-in-the-block-premises/">जगन्नाथपुर
: प्रखंड परिसर में हुआ विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
: प्रखंड परिसर में हुआ विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
















































































Leave a Comment