Search

चांडिल : कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी के शिविर में 65 लोगों ने किया रक्तदान

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली स्थित मिलन मैरिज हॉल टीओपी चौक में रविवार को कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक भागीदारी निभाई. शिविर का शुभारंभ कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार और कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. शिविर का आयोजन कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी कपाली के तत्वावधान में ब्रह्मानंद ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया था. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-organized-legal-service-cum-empowerment-camp-in-the-block-premises/">जगन्नाथपुर

: प्रखंड परिसर में हुआ विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

शिविर को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

शिविर को सफल बनाने में कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सानु रहमान उर्फ एसपी, शाहिद, असलम, जैनुल, वार्ड पार्षद इरफान अंसारी, मो इनामूल, अजमल बल्कि जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, कलीम अंसारी नगर अध्यक्ष, रोकया खातून आदि ने मुख्य भूमिका निभाई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp