Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के हुमीद-छोटालाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड (वनराज स्टील प्लांट प्राइवेट लिमिटेड) कंपनी का फर्नेस/क्लीन फटने से 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना गुरुवार की शाम करीब 4.30 बजे की है. वहीं घटना के बाद घायल मजदूरों को इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच ले जाया गया. 8 घायल मजदूरों में से दो मजदूरों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार कंपनी में धमाके की जोरदार आवाज हुई. आशंका जताई जा रही है कि धमाका फर्नेस में हुआ है. ज्ञात हो कि बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी का संचालन वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-do-not-hang-on-the-road-during-ram-navami-immersion-procession-dc/">जमशेदपुर:
रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान सड़क पर अड्डाबाजी न हो- डीसी [wpdiscuz-feedback id="yb41pjtpeg" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
चांडिल : बिहार स्पंज आयरन में फर्नेस फटने से 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल

Leave a Comment