Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम में मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे एक बार फिर जंगली हाथियों का झुंड अचानक आ धमका. झुंड में तीन बच्चा समेत करीब 22 हाथी शामिल थे. चांडिल डैम के रूआनी की ओर जंगली हाथियों का झुंड पानी में उतरा और जल क्रीड़ा करने के बाद वापस जंगल की ओर चला गया. हाथियों के डैम तक पहुंचने के बाद कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. हाथियों का झुंड नौका विहार की ओर ना पहुंच जाए, इसको लेकर सभी भयभीत थे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और हाथियों का झुंड पानी में नहाने-खेलने के बाद किसी को कुछ नुकसान पहुंचाए बिना ही वापस जंगल की ओर चले गए.
इसे भी पढ़ें : पहलवानों ने कहा, हम अपने मेडल गंगा में बहा देंगे, जीने का कोई मतलब नहीं, इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे
डैम के सामने जंगल में डाला डेरा
चांडिल डैम में जंगली हाथियों का झुंड आते रहता हैं. इसके पूर्व 22 मई को जंगली हाथियों का झुंड डैम पहुंचा था. उस समय भी हाथी जल क्रीड़ा करने के बाद वापस जंगल की ओर लौट गए थे. जंगली हाथियों का झुंड डैम के सामने ही जंगल में अपना डेरा डाले हुए है. यही झुंड दिन में जंगलों में विचरण करने के बाद शाम ढलते ही अपना आहार तलाशने गांवों की ओर रूख कर रहा है. हाथियों का झुंड खेतों में लगी फसल को अपना निवाला बना रहा है. डैम में रहने वाले लोगों ने बताया कि पानी पीने के लिए कई बार रात के वक्त भी जंगली हाथियों का झुंड डैम पहुंच जाता है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पीजी विभाग के विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा स्पोर्ट्स किट, विद्यार्थी परेशान
आते रहे हैं हाथी
हालांकि झुंड में शामिल हाथियों ने अबतक डैम परिसर में किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है. चांडिल डैम में जंगल के अलावा मुखिया होटल की ओर से सड़क के रास्ते हाथी आते रहे हैं. इसके पूर्व दो बार एक हाथी सड़क होकर डैम पहुंचा था. बगैर किसी को कुछ नुकसान पहुंचाए हाथी पानी में नहाने के बाद वापस लौट गया था. वहीं हाथियों के बाद-बार डैम पहुंचने पर सैलानियों में भय का माहौल बन रहा है.
[wpse_comments_template]