Search

चांडिल : नीमडीह थाना के बाना गांव में 26 हाथियों के झुंड ने धान की फसल को रौंदा

Chandil : नीमडीह थाना क्षेत्र के बाना गांव में बुधवार की रात करीब 26 जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों के कई एकड़ खेत में लगे धान को खा लिया और रौंद कर बर्बाद कर दिया. देर रात किसान धान की फसल बचाने के लिए पटाखा, मशाल लेकर हाथियों का झुंड भगाने निकले. किसानों द्वारा पटाखे फोड़े जाने के बाद हाथियों का झुंड धान के खेत से कुछ दूर भाग गया. थोड़ी देर बाद पुनः हाथियों का झुंड धान की फसल खाने पहुंच गया. हाथियों का झुंड में एक टस्कर हाथी समेत हाथियों के छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. हाथियों के झुंड ने बाना गांव के किसान जीतेन महतो, शिबू सोरेन महतो, सावित्री महतो, मेथीसेन महतो, भारती महतो के धान की फसल को रौंद कर पूरी तरह बर्बाद कर दिया. [caption id="attachment_183233" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CHANDIL-HATHI-FASAL-1-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> हाथियों द्वारा रौंदा गया फसल.[/caption] इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
बाना गांव के ही हीरालाल महतो व करमु महतो के धान व बीरी दाल के फसल को रौंद कर तहस-नहस कर दिया. इस संबंध में महिला ने बताया कि दो साल लॉकडाउन के कारण रोजगार सही से नहीं हो पा रहा है. इस साल धान की अच्छी खेती हुई, जिसे जंगली हाथियों के झुंड ने रौंद कर बर्बाद कर दिया. उन्होंने वन विभाग से अविलंब क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा देने की मांग की है. किसान मेथीसेन महतो ने कहा कि झुंड में करीब 26 जंगली हाथी हैं. रात में हाथियों के झुंड ने किसानों के खेत में लगे धान की फसल को बर्बाद कर दिया. ग्रामीण हाथियों का झुंड भगाने के लिए रात को ही खेत में पहुंच गए. वन विभाग क्षतिग्रस्त फसल का जायजा लेकर अविलंब किसानों को मुआवजा दे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp