Search

चांडिल : राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना बीच सड़क का तालाबनुमा गड्ढा

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर बना तालाबनुमा गड्ढा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. साथ ही यह गड्ढा किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित भी कर रहा है. कांड्रा-चौका सड़क के मुहान पर एनएच-33 के सर्विस लेन पर बने इस गड्ढे पर छोटे-छोटे वाहन आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. बावजूद इसके जिम्मेदारों का इस खतरे की ओर ध्यान नहीं जा रहा है. इस समस्या को दूर करने की दिशा में कहीं से भी किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. लगता है कि अधिकारियों की नींद किसी बड़े हादसे के बाद ही टूटेगी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-police-seized-moped-laden-with-stolen-iron-caught-two/">चांडिल

: पुलिस ने चोरी का लोहा लदा मोपेड किया जब्त, दो को पकड़ा

चोटिल हो रहे राहगीर

स्थानीय दुकानदार नेपाल गोराई ने बताया कि बरसात के दौरान सड़क के बीचों-बीच गहरा गड्ढा बन गया है. गड्ढे के कारण आए दिन बाइक चालक चोटिल हो रहे हैं. आवागमन को सुचारू करने के लिए सड़क को दुरुस्त करना आवश्यक है. भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो ने कहा कि जिम्मेदार प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस तरह की छोटी-छोटी समस्याओं की तरफ नहीं है. अधिकारियों को समय-समय पर क्षेत्र का निरीक्षण करना चाहिए, ताकि इस तरह की छोटी-छोटी मगर गंभीर समस्याएं उनके संज्ञान में आ सके और समय रहते समस्याओं का निदान हो सके. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-people-of-barajamda-demand-to-provide-medical-facilities-at-noamundi-hospital/">किरीबुरू

: बड़ाजामदा के लोगों ने नोवामुंडी अस्पताल में की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग 

दर्जनों यात्री बसों के साथ चलती है अनगिनत वाहन

उक्त सड़क से होकर टाटा-रांची, आदित्यपुर-रांची, खरसावां-रांची, चौड़ा-सरायकेला, झीमड़ी-सरायकेला, ईचागढ़-सरायकेला समेत अन्य कई रूटों की यात्री बसें चलती हैं. इसके अलावा अन्य छोटे यात्री वाहनों का आवागमन इसी सड़क से होता है. यात्री वाहनों के अलावा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, चाईबासा, बड़बील, जामदा, गुवा, नोआमुंडी, झींकपानी समेत लौह आयस्क वाले अन्य क्षेत्रों से और कोयला लेकर औद्योगिक प्रतिष्ठानों तक मालवाहक वाहन इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. इतने व्यस्त और महत्वपूर्ण सड़क पर इस प्रकार का तालाबनुमा गड्ढा विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के सजगता को दर्शाता है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-excise-department-in-active-mode-1000-boxes-of-illegal-liquor-recovered/">रांची

: एक्टिव मोड में उत्पाद विभाग, 1000 पेटी अवैध शराब बरामद
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp