Chandil (Dilip Kumar): टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर स्थित चौका ओवरब्रिज पर बुधवार की सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटित हुई.
बालू से लदा एक तेज़ रफ्तार हाइवा और एक कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए, वहीं हाइवा चालक भी किसी बड़ी अनहोनी से सुरक्षित बच निकला.
कार में दो पुरुष, तीन महिलाएं और एक छोटा बच्चा सवार थे, जो जमशेदपुर से रामगढ़ की ओर जा रहे थे. टक्कर के बाद कार में सवार छोटे बच्चे को गंभीर चोट आई, जिसे त्वरित इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया. कार में सवार एक महिला को भी हल्की चोटें आईं.
घटना के तुरंत बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार सवार सभी यात्रियों को इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना ले जाया।
तेज़ रफ्तार बना हादसे का कारण : चौका ओवरब्रिज पर हुए हादसे में बालू से लदा हाइवा टक्कर के बाद फोरलेन सड़क के डिवाइडर पर पलट गया, जिससे हाइवा पर लदा बालू पूरी सड़क पर बिखर गया. टक्कर में कार का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे की तीव्रता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाइवा का एक अगला चक्का अलग होकर सड़क पार करते हुए एक मकान तक जा पहुंचा. स्थानीय लोगों के अनुसार, हाइवा अत्यधिक तेज़ गति में था.
टक्कर के बाद हाइवा ने सड़क पर लगे एक स्ट्रीट लाइट पोल को भी उखाड़ दिया, जिससे सड़क की रोशनी प्रभावित हुई. गौर करने वाली बात यह है कि हाइवा पर कोई नंबर प्लेट नहीं था. दुर्घटना में हाइवा का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है.