कप: पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति, हांगकांग के साथ मुकाबला
आवागमन के लिए राहगीरों की पहली पसंद है उक्त सड़क
टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल प्रखंड के कांदरबेड़ा से दो मुहानी तक 7.7 किलोमीटर लंबी व 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 103.59 करोड़ की लागत से और स्वर्णरेखा नदी पर 38.23 करोड़ की लागत से 252 मीटर लंबा फोरलेन पुल का निर्माण चार साल पहले कराया गया है. उक्त सड़क व पुल के बनने से जमशेदपुर से रांची, धनबाद और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती शहर पुरूलिया की दूरी लगभग 15 किलोमीटर कम हो गई है. एनएच 33 की बदहाली के दौरान रांची, धनबाद व पुरुलिया आदि स्थानों से जमशेदपुर आने वालों के लिए उक्त सड़क एकमात्र साधन बन गया था, जो अब भी बरकरार है. इस सड़क से होकर जमशेदपुर जाने से मानगो जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र नहीं मिलता है जिससे लोगों को जाम में फंसने जैसी नौबत नहीं आती है. [caption id="attachment_407928" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> सड़क पर बने गड्ढ़े.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-4-lakh-rupees-of-bounced-check-received-in-cash-son-got-job/">आदित्यपुर
: बाउंस हुए चेक के चार लाख रुपये नकद मिले, पुत्र को मिली नौकरी
मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य का भी रोज होता है आवागमन
कांदरबेडा-दोमुहानी सड़क से होकर प्रतिदिन माननीयों का भी आवागमन होता है. राज्य व जिला के अधिकारी के अलावा मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य राजनेताओं का आवागमन उक्त सड़क से होता है, लेकिन सड़क की दुदर्शा की ओर अबतक किसी की भी नजर नहीं गई. आवागमन में सुविधा के साथ लोगों के समय की बचत और सड़क दुर्घटना में कमी के लिए सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन लापरवाही के कारण अब उक्त बदहाल सड़क पर दुर्घटना की संभावना अधिक बढ़ गई है. समय रहते अगर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो निश्चित तौर पर वाहन चालकों के लिए उक्त सड़क परेशानी का सबब बना रहेगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-objection-on-some-points-the-rest-is-welcome-pension-scheme-vimal-singh/">आदित्यपुर: कुछ बिंदुओं पर आपत्ति, बाकी स्वागत योग्य है पेंशन स्कीम : विमल सिंह
क्या कहते है राहगीर
चार साल पहले बनी सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे बन गए हैं. जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. वाहन चलाते वक्त जरा सा ध्यान भटका तो वाहन गड्ढे में गया. उक्त सड़क पर बड़े-बड़े नेता, अधिकारी, मंत्री, विधायक-सांसद आना-जाना करते हैं. इसके बाद भी सड़क अपनी बदहाली की आंसू बहा रही है.-कालीपद प्रमाणिक.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-distributed-equipment-among-32-differently-abled-children-under-the-samagra-shiksha-program/">चाकुलिया:समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 32 दिव्यांग बच्चों के बीच उपकरण वितरित सरकार कांदरबेड़ा-दोमुहानी सड़क बनाकर भूल गई है. समय-समय पर मरम्मति नहीं होने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है. वे भी गड्ढे में गिरते-गिरते बचे हैं. अधिकारियों को तत्काल सड़क की जांच करते हुए इसकी मरम्मत शुरू करवाना चाहिए. ताकि सड़क पर आवागमन करने वाले दुर्घटना का शिकार ना हो.
- आशीष सिंह
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-under-the-nutrition-month-the-servants-and-assistants-took-out-a-rally/">चाकुलिया: पोषण माह के तहत सेविका और सहायिकाओं ने रैली निकाली सड़क पर कई तीखा मोड़ और सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. सड़क पर पुलिया और कल्भर्ट की ढलाई उखड़ गए हैं, जहां छड़ भी दिखाई दे रहा है. इन स्थानों में दुर्घटना की संभावना अधिक है. विभाग को तत्काल सड़क पर बने गड्ढे और पुलिया व कल्भर्ट की मरम्मति करवाना चाहिए.
अर्जुन घोष.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment