Chandil (Dilip Kumar) : प्रखंड के
रसुनिया पंचायत भवन प्रागंण में शनिवार को आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया
गया. सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लगाए गए शिविर में 1135 आवेदन
आए. मौके पर ही 293 आवेदनों का निष्पादन कर दिया
गया. वहीं 842 आवेदनों को निष्पादन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई
है. शिविर में बाल विकास विभाग की ओर से दो
लाभुक काे गोद भराई योजना अंतर्गत पौष्टिक आहार दिया
गया. वहीं
रावताड़ा के ऋतिक महतो का
अन्नप्राशन कराया
गया. रसुनिया पंचायत में आयोजित शिविर में विधायक सविता महतो, चांडिल पूर्वी के जिला परिषद सदस्य, चांडिल की प्रमुख अमला मुर्मू, मुखिया मंगल माझी व प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित
थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-suicide-note-of-deceased-agarwal-couple-revealed-the-secrets-of-suicide/">आदित्यपुर
: मृतक अग्रवाल दंपती के सुसाइड नोट ने खोले आत्महत्या के राज इन्हें मिला योजना का लाभ
शिविर में जांचोपरांत पांच लाभुकों का मनरेगा अंतर्गत नया जॉब कार्ड बनाया
गया. सामाजिक सुरक्षा, सर्वजन पेंशन योजना के तहत 18 लाभुकों का पेंशन स्वीकृत किया
गया. शिविर में
फूलो झानो आशिर्वाद योजना अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से
जुड़े दो लाभुकों को बिना ब्याज के प्रति
लाभुक दस हजार रुपये का चेक दिया
गया. प्रधानमंत्री मातृ योजना के तहत तीन लाभुकों को प्रमाण पत्र सौंपा
गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-free-worship-material-will-be-distributed-among-hundreds-of-chhath-devotees/">आदित्यपुर
: सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच निशुल्क बांटी जाएगी पूजन सामग्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment