Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की गई कुल 70 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. यह बरामदगी मोटरसाइकिल चोरी पर नियंत्रण पाने में सरायकेला-खरसावां पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है .और संभवतः यह राज्य में एक साथ सबसे ज्यादा चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी है. इस गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने दी.
कुचाई से पकड़े गए दो आरोपी
इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने आने वाले हैं. इन आरोपियों द्वारा पहले भी इस क्षेत्र के विभिन्न साप्ताहिक हाट, बाजारों और मेलों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं अंजाम दी गई थीं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक विशेष छापामारी दल गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस दल ने छापेमारी करते हुए रांची जिले के तमाड़ थाना अंतर्गत रायडीह के रहने वाले शंकर मांझी उर्फ संदीप और भूषण मछुआ को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा. पूछताछ में शंकर मांझी और भूषण मछुआ ने स्वीकार किया कि उन्होंने सरायकेला-खरसावां जिले के अलावा रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों, हाटों और मेलों से पिछले कुछ वर्षों में करीब 100 से अधिक मोटरसाइकिलें चोरी की हैं.
जंगल से बरामद किए गए 30 मोटरसाइकिल
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए वे सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के जोजोहातू टोला सोसोडीह के शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बड़ानी निवासी मंगल मुंडा को देते थे. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया. इनके द्वारा बताए गए स्थानों पर छापेमारी कर उनके घरों और जंगलों से चोरी की कुल 30 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे इन मोटरसाइकिलों को बेचने की योजना बना रहे थे। शिव मुंडा और मंगल मुंडा इन मोटरसाइकिलों को बाद में कुचाई, दलभंगा और अड़की थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को गाड़ी संबंधित कागजात देने का झांसा देकर बेचते थे.
अनुसंधान के दौरान बरामद हुए 39 और मोटरसाइकिलें
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बरामदगी से अब तक सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी और चाईबासा जिलों के कुल 25 अपराधों का खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा बाकी जप्त मोटरसाइकिलों का सत्यापन किया जा रहा है, और सत्यापन के दौरान दर्जनों अन्य अपराधों का भी खुलासा हो सकता है। अनुसंधान के दौरान छापामारी दल ने और 39 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस प्रकार अब तक की कार्रवाई में कुल 70 चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में भी छापेमारी कर रही है गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर अपराधी हैं और इन क्षेत्रों में अफवाह फैलाकर यह बताते थे कि वे पुरानी मोटरसाइकिल खरीदकर बेचने का काम करते हैं.