Search

चांडिल : जाहेरथान की घेराबंदी के लिए गलत तरीके से आम सभा करने का आरोप

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के बाड़ेदा गांव के बुढ़ीबासा टोला में ग्रामीणों ने गांव के दो व्यक्ति पर गलत तरीके आमसभा कर जाहेरथान की चारदिवारी निर्माण का आरोप लगाया है. इस संबध में ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन नीमडीह थाना को सौंपा गया है. बुढ़ीबासा निवासी यादव सिंह व फागु सिंह ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन सौंपा जाएगा. आवेदन में फिर से ग्रामसभा आयोजित कर चारदिवारी निर्माण कार्य करने का आग्रह किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-7-chapakal-bad-in-lipunga-village-drinking-water-problem/">किरीबुरु

: लिपुंगा गांव में 7 चापाकल खराब, पेयजल की समस्या

नियमानुसार हो विकास का काम

बुढीबासा के ग्रामीणों ने कहा कि गांव वाले विकास विरोधी नहीं हैं, विकास का कार्य हो लेकिन सही तरीके से और नियमानुसार हो. फर्जी तरीके से ग्राम सभा आयोजित कर विकास का काम किया जाना कहीं ना कहीं गलत है. आवेदन सौंपने वालों में यादव सिंह व फागु सिंह के अलावा सुकुरमनी सिंह, सुंदरा सिंह, जुसना सिंह, बुधनी सिंह, सुशीला सिंह, चिंता रानी सिंह, सावित्री सिंह, रेखा कर्मकार, अनिल सिंह, नेपाल कर्मकार, दिनेश सिंह, दीपक सिंह, आनंद सिंह, तिलक सिंह, भुषण सिंह, प्रफुल्य सिंह, पांडव सिंह, बुधेश्वर सिंह, तिलक सिंह, दुखु सिंह, शंभु सिंह, बिबेक सिंह, हलधर सिंह, किष्टो सिंह, धनंजय सिंह, जनक सिंह, गुरुपद सिंह, इंद्रजित सिंह, जगत सिंह आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-villagers-of-kumardubi-harijan-tola-are-facing-the-brunt-of-government-expectation/">बहरागोड़ा

: सरकारी अपेक्षा का दंश झेल रहे हैं कुमारडुबी हरिजन टोला के ग्रामीण
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp