Chandil : खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध बालू का परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टर जब्त

Chandil (Dilip Kumar) : अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. सरायकेला-खरसावां डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन लगातार अभियान चला रहे हैं. बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के छोटा चुनचुनड़िया में औचक छापेमारी की. इस दौरान अवैध बालू का परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर पकड़े, जिसे जब्त कर ईचागढ़ थाना को सुपुर्द किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी ने जेएसएमडीसी के बालू घाट और भंडारण स्थल का भी निरीक्षण कर कागजातों की जांच की.
Leave a Comment