बजट 2025-26 में MSME और स्टार्टअप्स की बल्ले-बल्ले
एसडीओ ने पकड़े छह बालू लदे हाइवा
class="aligncenter wp-image-1008083 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/BALU8.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को जिला खनन विभाग की टीम ने चौका थाना अंतर्गत चांदुडीह में औचक छापेमारी की. इस दौरान अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर को जब्त कर चौका थाने में सुपुर्द किया गया. खनन विभाग ने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, ईचागढ़ और कुकडू के अंचलाधिकारी, जिला खनन विभाग और तिरुलडीह थाना की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और तिरुलडीह थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर जब्त किया. साथ ही, 2250 सीएफटी अवैध बालू का भंडारण भी जब्त किया गया. इसके बाद, अनुमंडल पदाधिकारी और ईचागढ़ के अंचलाधिकारी के नेतृत्व में ईचागढ़ थाना के समीप 6 बालू लदे हाइवा को जब्त कर थाने में सुपुर्द किया गया.
मामले की जांच जारी
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि जब्त वाहनों के परिवहन कागजातों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बालू और अन्य खनिजों की तस्करी और अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बालू और अन्य खनिज के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकनाका लगाए जा रहे हैं. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय कार्रवाई के बाद तिरुलडीह पुल के आसपास फिलहाल बालू का अवैध खनन बंद हो गया है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/status-of-skill-development-mission-in-jharkhand-5-lakh-trained-only-2-lakh-got-job-offer/">झारखंडमें स्किल डेवलपमेंट मिशन का हालः 5 लाख को किया ट्रेंड, सिर्फ 2 लाख को मिला जॉब ऑफर [wpse_comments_template]
Leave a Comment