Chandil (Dilip Kumar) : अपने साथी की कुआं में गिरकर मरने के बाद जंगली हाथियों का झुंड बोखलाया हुआ है. अपने साथी की मृत्यु के बाद से ही जंगली हाथियों का झुंड नीमडीह प्रखंड के आंडा गांव के आसपास ही घुम रहा है. मंगलवार की रात को भी जंगली हाथियों का दल आंडा गांव में ही था. हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर उत्पात मचाया. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान जंगली हाथियों के झुंड ने रोहिन सिंह मुंडा के मकान को तोड़कर क्षति पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : 22 को अयोध्या नहीं जाएंगी सोनिया, खड़गे ने भी किया इनकार
जानकारी के अनुसार राेहिन सिंह मुंडा के जमीन पर ही वह कुंआ था, जिसपर गिरकर हाथी की मौत हुई थी. हाथियों के झुंड ने मकान को क्षति पहुंचाने के बाद खेतों में लगी फसल को भी नुकसान पहुंचाया. किसानों के आलू, गोभी समेत अन्य सब्जी की फसल को अपना निवाला बनाया और रौंदकर नुकसान पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : चंदवा : कार सवार ने एक नंबर देकर कहा- फोन करना तुम्हारे खाते में आएंगे एक लाख
जान व माल की सुरक्षा का लगाया गुहार
एक सप्ताह पूर्व बीते बुधवार को नीमडीह प्रखंड के आंडा गांव में कुंआ में गिरकर झुंड का एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया था. वन विभाग की आेर से बाहर निकाले जाने के क्रम में शुक्रवार को हाथी की मृत्यु हो गई थी. उस समय से जंगली हाथियों का झुंड आंडा गांव के आसपास ही विचरण कर रहे हैं. जिस दिन कुंआ में गिरे हाथी की मौत हुई थी, उस रात जंगली हाथियों का झुंड कुंआ के पास पहुंचकर मृत हाथी को उठाने का प्रयास कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : पंचायतों में जा-जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा ईवीएम प्रदर्शन वैन
इस दौरान हाथियों का दल रातभर जोर-जोर से चिंघारते रहे. इसके बाद से ही हाथियों का दल बौखला गए हैं और अासपास के क्षेत्र में तबाही मचा रहे हैं. जंगली हाथियों से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से जान व माल की सुरक्षा करने का गुहार लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि इतने दिनों के बाद भी वन विभाग हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर भेजने में नाकामयाब है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : चाचा ने कर दी मासूम भतीजे की हत्या, गिरफ्तार
चांडिल : आरोपों पर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में असंतोष
Chandil (Dilip Kumar) : उदासीनता के कारण कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग का सिस्टम फेल होता जा रहा है. जिसके कारण शिक्षा मंदिर से शिक्षा की गरिमा धीरे-धीरे क्षीण होती जा रही है. शिक्षकों के कार्यकलाप से स्कूली बच्चों का भविष्य खराब होता दिखाई दे रहा है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड में इसकी बात ही कुछ ओर है. कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत चौका उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ग्राम शिक्षा समिति द्वारा मनोनित पारा शिक्षक के खिलाफ अभिभावक, ग्रामीण जनता और स्थानिय प्रतिनिधियों द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश से जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : पंचायतों में जा-जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा ईवीएम प्रदर्शन वैन
पारा शिक्षक को दे दी गई सूचना
गठित कमेटी द्वारा स्थानीय पदाधिकारी के माध्यम से पारा शिक्षक पर लगे शिकायतों की जांच की जानी है. लेकिन व्यवस्था का आलम देखिए कि जांच होने के पहले ही इसकी सारी सूचना पारा शिक्षक को देकर उन्हें सतर्क कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय पदाधिकारी शायद पारा शिक्षक को कार्रवाई से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. पारा शिक्षक शुरू से ही स्कूल का ड्यूटी करने के लिए रुचि नहीं दिखाते हैं. ग्रामीणों ने अबतक आरोपों की निष्पक्ष जांच नहीं करने और दोषी पर कार्रवाई नहीं करने पर असंतोष जाताया है.
इसे भी पढ़ें : 22 को अयोध्या नहीं जाएंगी सोनिया, खड़गे ने भी किया इनकार
चांडिल : तिरुलडीह व चौड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत तिरुलडीह और चौड़ा पंचायत भवन परिसर में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके साथ ही गैस सिलेंडर कनेक्शन वितरण, अन्नप्राशन, गोदभराई समेत अन्य कई कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार गोप ने बताया कि कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में यह कार्यक्रम 13 जनवरी तक चलेगा. इसके लिए एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : चंदवा : कार सवार ने एक नंबर देकर कहा- फोन करना तुम्हारे खाते में आएंगे एक लाख
कार्यक्रम में कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार गोप के अलावा मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि सचिदानंद महतो, भाजपा नेत्री सारथी महतो, जेएसएलपीस के बीपीएम देवव्रत सिंहा, भरत चंद्र महतो, मदन महतो, आईसीडीएस के सुपरवाइजर संगीता कुमारी, प्रखंड समन्वयक रवींद्र नाथ महतो, पंचायत सचिव मलय सामद समेत कई पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंडकर्मी और बड़ी संख्या में पंचायत के लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : 22 को अयोध्या नहीं जाएंगी सोनिया, खड़गे ने भी किया इनकार
चांडिल : साइकिल से अयोध्या जा रहे युवाओं का विहिप ने किया अभिनंदन
Chandil (Dilip Kumar) : श्रीराम मंदिर में राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने जमशेदपुर के काशीडीह से दो युवक साईकिल से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. बुधवार को सुबह चौका मोड़ पहुंचने पर दोनों युवकों का विश्व हिंदू परिषद बजरंल दल के नेतृत्व में स्वागत व अभिनंदन किया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंल दल के कोल्हान संगठन मंत्री मिथिलेश महतो के नेतृत्व में अयोध्या जा रहे काशीडीह के संदीप गोयल और अर्जुन लोधी को भगवा वस्त्र ओढ़ाकर अभनंदन किया गया.
इसे भी पढ़ें : चंदवा : कार सवार ने एक नंबर देकर कहा- फोन करना तुम्हारे खाते में आएंगे एक लाख
दोनों युवक श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की 765 किलोमीटर की दूरी साईकिल से तय करेंगे और अपने आराध्यदेव के दर्शन-पूजन कर वापस लौटेंगे. मौके पर लोगों ने दोनों युवाओं को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दिए. मौके पर मठ-मंदिर प्रमुख पूर्ण चंद्र बाबा के अलावा बड़ी संख्या में विहिप बजरंल दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : 22 को अयोध्या नहीं जाएंगी सोनिया, खड़गे ने भी किया इनकार
खूंटी में दिया गया आमंत्रण पत्र
चांडिल प्रखंड के खूंटी में अयोध्या से आए अक्षत चंदन के साथ ग्रामीणों को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया. विश्व हिंदू परिषद बजरंल दल के कोल्हान संगठन मंत्री मिथिलेश महतो के नेतृत्व में विहिप बजरंग दल समेत अन्य संगठनों के सदस्यों ने पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों के साथ पूरे गांव में घुम-घुमकर लोगों को निमंत्रण दिया.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : पंचायतों में जा-जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा ईवीएम प्रदर्शन वैन
मौके पर मिथिलेश महतो ने बताया कि यह गौरव की बात है कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण बांटने का काम करने का सौभाग्य उन्हें मिल रहा है. उन्होंने लोगों से उस दिन दीपोत्सव मनाने की अपील की. गुरुवार को चौका गांव में लोगों को निमंत्रण पत्र अक्षत चंदन के साथ दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : पंचायतों में जा-जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा ईवीएम प्रदर्शन वैन
Leave a Reply