Chandil : पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने सहित अन्य शैक्षणिक मुद्दों को लेकर पिछले एक मार्च को आंदोलन कर रहे छात्रों पर शिक्षा मंत्री के काफिले की गाड़ी चढ़ा दी गई था. घटना में कई छात्र ग़ंभीर रूप से घायल हुए थे. इस बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) की केंद्रीय परिषद ने पूरे देश में संकल्प दिवस मनाने का आह्वान किया था. इसी के आलोक में सिंहभूम कॉलेज चांडिल में मंगलवार को संकल्प दिवस मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ के झारखंड प्रदेश सचिव सोहन महतो ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने अपना हक मांग रहे छात्रों के साथ बर्बर कार्रवाई की है. यह गंभीर अपराध है. संगठन इसकी कड़ी निंदा करता है. उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की. साथ ही सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अविलंब छात्र संघ चुनाव कराने और कैंपस में लोकतांत्रिक माहौल को बनाए रखने की भी मांग की.
घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की और से सोमवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाने का आह्वान किया गया था. प्रदर्शन में संगठन के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो, सचिव प्रभात कुमार महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक, समीर कुमार महतो, सुखराम समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग का निर्देश: राजनीतिक दलों के साथ करें नियमित बैठक