Search

चांडिल : संघर्ष व आंदोलन की उपज है आजसू - रामचंद्र सहिस

Chandil (Dilip Kumar) : हेमंत सरकार झारखंड के भ्रष्टाचारियों का संरक्षक बनी हुई है. झारखंड में भ्रष्टाचारियों का ही बोलबाला है. उक्त बातें पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कही. चांडिल प्रखंड के चिलगु में आयोजित आजसू पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन सपनों और कल्पनाओं को लेकर आंदोलनकारियों ने अलग झारखंड राज्य की लड़ाई लड़ी थी, उन सपनों को आजसू ही पूरा कर सकती हैं. आजसू संघर्ष और आंदोलन की उपज है. आजसू पार्टी ने महिलाओं के सम्मान, अधिकार और स्वरोजगार के लिए अहम भूमिका निभाई है. युवाओं को राजनीति में पहचान दिलाने का काम भी आजसू ने ही किया है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-bengals-expert-team-will-drive-away-elephants-from-barajamda-route-ranger-shankar-bhagat/">किरीबुरू

: बड़ाजामदा मार्ग से हाथियों को भगाएगी बंगाल की विशेषज्ञ टीम – रेंजर शंकर भगत

राज्य के आदिवासी व पिछड़ा वर्ग अपने अधिकारों से वंचित

[caption id="attachment_708861" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Chandil-Ajsu-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बैठक में उपस्थित नेता व कार्यकर्ता.[/caption] चांडिल प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख अमला मुर्मू की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले को लेकर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की गलत नीतियों के कारण चांडिल प्रमुख अमला मुर्मू की सदस्यता रद्द की गई. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोई गैर स्थानीय व्यक्ति विधायक बन सकता है लेकिन ईचागढ़ विधानसभा के एक स्थानीय आदिवासी महिला अमला मुर्मू प्रमुख पद पर नहीं रह सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव करवाया जिसमें पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से वंचित रख दिया. अब सरकार के गलत नीतियों के कारण आदिवासी जनप्रतिनिधियों की सदस्यता रद्द हो रही है. राज्य सरकार के गलत नीतियों से गैर झारखंड लोगों को लाभ मिल रहा है और राज्य के आदिवासी व पिछड़ा वर्ग को अधिकार नहीं मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rohit-hembram-became-the-new-president-of-tata-college-general-hostel/">चाईबासा

: टाटा कॉलेज सामान्य छात्रावास के नए अधिनायक बने रोहित हेंब्रम

हर कार्यकर्ता को सेवा का संकल्प लेना होगा - हरेलाल महतो

जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि पार्टी के हर नेता व कार्यकर्ता को सेवा का संकल्प लेना होगा. समाज के शोषित वर्ग की सेवा और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने की जरूरत है. जनता का विश्वास आजसू पर है और जनता आजसू के हाथों नेतृत्व सौंपना चाहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के एक-एक व्यक्ति से मिलकर आजसू के विचारों का प्रचार प्रसार करें. हरेलाल महतो ने कहा कि 38 साल से तिरुलडीह गोलीकांड के शहीद धनंजय महतो का परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर था, जिन्हें उनके द्वारा पक्का मकान बनाकर दिया गया. नीमडीह क्षेत्र के गरीब विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की. इसे भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-2-news-including-dhobi-federations-gyan-ratna-pratibha-samman-ceremony/">कोडरमा:

धोबी महासंघ का ज्ञान रत्न प्रतिभा सम्मान समारोह समेत 2 खबरें

अमला मुर्मू बनी कार्यकारी जिलाध्यक्ष

चिलगु स्थित कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मंत्री सह जिला प्रभारी रामचंद्र सहिस ने संगठन के सभी अनुषंगी इकाइयों का विस्तार करने, ग्राम प्रभारियों का टीम गठन करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर चांडिल प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख अमला मुर्मू को आजसू महिला संघ का कार्यकारी जिलाध्यक्ष, शरत महतो को जिला उपाध्यक्ष एवं शिवचरण महतो को चांडिल प्रखंड उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. मौके पर केंद्रीय सचिव सुसेन महतो, रविशंकर मौर्या समेत जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp