Chandil : दो दिन से चांडिल प्रखंड के चावलीबासा पुनर्वास स्थल जलमग्न हो गया है. पानला डैम के पानी से पूरा गांव जलमग्न हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है और लोग अलग-अलग जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही गुरुवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो अपने कार्यकर्ताओं के साथ चावलीबासा गांव पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के बाद जल निकासी वाले ड्रेन को लोगों ने मिट्टी से भर दिया है, जिससे कलवर्ट जाम हो गई और जल निकासी नहीं हो रहीं हैं. जल निकासी नहीं होने से पूरे चावलीबासा गांव में पानी भर गया है और जनजीवन प्रभावित है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-first-term-examination-of-class-ix-held-145-absent-from-1961-students/">चाकुलिया
: नौंवीं कक्षा की प्रथम सावधिक परीक्षा हुई, 1961 विद्यार्थियों में 145 अनुपस्थित रहे कई लोग अपने घर के छत पर शरण ली है तो कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ग्रामीणों की समस्याओं को देखने के बाद आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने डैम के कार्यपालक अभियंता के फोन पर बात की. अभियंता को समस्याओं से अवगत कराया और स्थायी समाधान की मांग की. हरेलाल महतो ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को भी फोन पर जानकारी दी और तत्काल जल निकासी कराने की मांग की. हरेलाल महतो ने कहा कि यदि विभागीय अधिकारी जल्द इस समस्या का समाधान नहीं करते हैं तो वरीय अधिकारियों और विभागीय सचिव को पत्र लिखकर जानकारी देंगे. [wpse_comments_template]
चांडिल : चावलीबासा-बड़ामटांड़ के जलमग्न स्थिति का जायजा लेने पहुंचे आजसू नेता हरेलाल महतो

Leave a Comment