- झामुमो को 12 हजार वोट देने वाले क्षेत्र का नहीं हुआ समग्र विकास : हरेलाल
Chandil (Dilip Kumar) : कपाली क्षेत्र से झामुमो को एकमुश्त 12 हजार से अधिक वोट मिला है, लेकिन चार साल बाद भी क्षेत्र का समग्र विकास नहीं हो सका. लोगों की परेशानी कम नहीं हो सकी. क्षेत्र में आज भी वही स्थिति है जो पांच साल पहले थी. कपाली क्षेत्र में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, नाली आदि की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है. उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहीं. वे आजसू पार्टी के मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : सरायकेला की बेटी मेघा नागपटनी को आज राज्यपाल नवाजेंगे गोल्ड मेडल से
मिलन समारोह का आयोजन कपाली नगर परिषद के अलबेला गार्डन में किया गया था. हरेलाल महतो ने कहा कि कपाली क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ झामुमो को वोट दिया था, उस उम्मीद पर झामुमो सरकार ने पानी फेरने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कपाली की जनता को अपने साथ हुए नाइंसाफी का मुंहतोड़ जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी जात-पात और धर्म की राजनीति नहीं करती है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : पंचायतीराज व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में भाग लेंगे मुखिया
दर्जनों युवाओं ने थामा आजसू पार्टी का दामन
मिलन समारोह में दर्जनों युवाओं ने आजसू पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. सभी नव आगंतुकों को पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने पार्टी में स्वागत किया. आजसू पार्टी में शामिल होने वालों में मो. जॉनी के नेतृत्व में सफदर अली, फिरोज खान, मो. वसीम, मो. साजिद, शहादत अंसारी, मो. अली, मो. दिलशाद खान, मो. रेहान अंसारी समेत दर्जनों युवा शामिल है. वहीं मिलन समारोह को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील, केंद्रीय संगठन सचिव एस अली, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, कालू अंसारी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर दुर्गा महतो, भरत महतो, संतोष महतो, माधव सिंह मुंडा, मूसल कुम्हार, शंकर कुम्भकार, आशुतोष महतो, निर्मल दास, लालटू महतो, भूषण महतो, दिलीप प्रमाणिक, कालीचरण कुम्हार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.