Search

चांडिल : एनएच 32 की सुदृढ़ीकरण की मांग पर आजसू पार्टी का धरना-प्रदर्शन शनिवार को

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पितकी से जामडीह तक चांडिल-धनबाद एनएच 32 के बदहाल स्थिति को दुरूस्त करने की मांग पर आजसू पार्टी शनिवार को धरना-प्रदर्शन करेगी. सड़क मरम्मत की मांग को लेकर आजसू पार्टी के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार के नेतृत्व में प्रखंडवासी व पार्टी के कार्यकर्ता एनएच 32 के किनारे कुशपुतुल गांव के बढ़तल में धरना-प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में दिगंबर सिंह ने बताया कि धरना-प्रदर्शन की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को लिखित रूप से दी गई है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-demand-for-compensation-to-flood-victims-congressmen-submitted-demand-letter-to-dc/">आदित्यपुर

: बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग, कांग्रेसियों ने डीसी को सौंपा मांगपत्र

यात्रियों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना

धरना-प्रदर्शन को आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, सरायकेला-खरसावां जिला के प्रधान सचिव सह नीमडीह के जिप सदस्य असित सिंह पात्र आदि संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि जर्जर सड़क के कारण चांडिल अनुमंडल के निवासियों के साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, बिहार आदि राज्यों के यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक मुश्किलों का सामना मरीज व उनके परिजन कर रहे है. दिगंबर सिंह ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण करनेवाली कंपनी को पुरानी सड़क को अच्छी तरह से मरम्मती की जानी चाहिए. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-salge-hansdas-santali-novel-selected-for-sahitya-akademi-yuva-puraskar-2022/">घाटशिला

: साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2022 के लिए सालगे हांसदा के संताली उपन्यास का चयन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp