Search

चांडिल : आजसू ने निर्मल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Chandil : शहीद निर्मल महतो की जयंती पर आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया. चांडिल के चिलगु स्थित आजसू कार्यकाल में केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में निर्मल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई. मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि निर्मल महतो हम सब के प्रेरणास्रोत हैं. उनके बलिदान के फलस्वरूप अलग झारखंड राज्य मिला. निर्मल दा का सपना था कि झारखंडियों को अपना हक और अधिकार मिले. निर्मल दा ने झारखंडियों को भय, भ्रष्टाचार, शोषण मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया है. इसे भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/dissolved-in-color-at-maithon-dam-two-patients-of-corona-found/">मैथन

डैम पर रंग में भंग, मिले कोरोना के दो मरीज
उनके संघर्ष और बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. झामुमो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्मल दा के सपनों को चूर-चूर कर दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल से राज्य के युवाओं को प्रत्येक वर्ष पांच लाख नौकरी दने का वादा किया था, लेकिन वे वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, मुखिया नरसिंह सरदार, सुभाष महतो, गिडु महतो, सुरेश प्रमाणिक, मनोज कुमार आदि मौजूद थे. इधर, ईचागढ़, कुकडू व नीमडीह में आजसू कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धासुमन अर्पित किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp