Search

चांडिल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 74वां स्थापना दिवस

Chandil ( Dilip Kumar) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) चांडिल नगर इकाई ने शनिवार को 74वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष डॉ जेके सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश महतो, सजल कर्मकार द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संगोष्ठी में प्रदेश कला मंच के संयोजक बापन घोष ने बताया कि देश की विकट परिस्थितियों में अभाविप कार्यकर्ताओं ने एक मिशाल कायम किया है. चाहे वो असम का बाढ़ का समय हो या कोरोना महामारी का समय. इसे भी पढ़ें : रोहित-विराट">https://lagatar.in/2-boundaries-away-from-300-fours-in-rohit-virat-t20-paul-stirling-is-the-only-player/">रोहित-विराट

टी-20 में 300 चौके से 2 बाउंड्री दूर, पॉल स्टर्लिंग एकमात्र ऐसे खिलाड़ी
इस अवसर पर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय सह संयोजक सनातन गोराई ने कहा कि अभाविप का मूल मंत्र ज्ञान शील एकता है. परिषद् के कार्यकर्ता यही तीन मूल मंत्रों के साथ देशभक्ति के भाव में जीते आ रहे हैं. इस अवसर पर विभाग संयोजक विकास प्रमाणिक, नगर अध्यक्ष डॉ जेके सिंह, नगर सह मंत्री अजय मंडल, मीडिया प्रभारी अमरनाथ कुम्हाकर, मनोज गोराई, जयदेव भुइयां, आकाश भुइयां, पूजा सिंह महापात्र, प्रिया महाली, निकिता जालान, सोमनाथ महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp