Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल-पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के पास मंगलवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज रघुनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताया है. दुर्घटना के बाद नीमडीह थाना की पुलिस धक्का मारने वाले बोलेरो एंबुलेंस का पता लगाने में जुट गई है. विदित होकि नई सड़क बनने के बाद तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क दुर्घटना बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें : रांची : हेहल अंचल के पास कलेक्शन एजेंट से ढाई लाख की छिनतई
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर निवासी 62 वर्षीय सोमनाथ हाजरा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने अपने घर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पार कर रहे थे. इस दौरान चांडिल की ओर से पुरूलिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो एंबुलेंस ने सोमनाथ को सीधे धक्का मारकर फरार हो गया. वाहन के धक्के से सोमनाथ सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे. घटना के तत्काल बाद नीमडीह थाना की पुलिस व ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
Leave a Reply