Search

Chandil : ... और रोशनी से जगमग हो उठा जयदा बुढ़ाबाबा मंदिर प्रांगण

Chandil (Dilip Kumar) : लगातार डॉट इन और हिंदी दैनिक अखबार शुभम संदेश में खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार की शाम चांडिल प्रखंड के जयदा स्थित ऐतिहासिक बुढ़ाबाबा शिव मंदिर परिसर एक बार फिर जगमगाने लगा. लंबे समय के बाद मंदिर परिसर में लगे हाई मास्ट लाइट एक बार फिर जलने लगी. इसकी रोशनी से समूचा मंदिर परिसर जगमग हाे गया. बिजली विभाग ने खबर पर संज्ञान लिया और सावन के पवित्र माह में सभी लाइट जलाने का निर्णय लिया. इसके लिए चांडिल के विद्युत सहायक अभियंता लालजी महतो ने अपने मातहत पदाधिकारियों को निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें :  Chandil">https://lagatar.in/chandil-preparation-meeting-held-for-jairam-mahatos-meeting/">Chandil

: जयराम महतो की सभा को लेकर हुई तैयारी बैठक
रविवार दोपहर बाद बिजली विभाग के कर्मी मंदिर पहुंचे और बिजली के तारों की जांच शुरू की. सभी तारों को दुरुस्त करते हुए मंदिर परिसर में लगे हाई मास्ट लाइट को जला दिया. बिजली कर्मियों का कहना था कि सड़क तक सभी लाइटों को जलाया जाएगा. मंदिर परिसर में लाइट जलने के बाद मंदिर से जुड़े लोगों के अलावा मंदिर पहुंचे शिवभक्त कांवरियों में हर्ष देखा गया. सभी के चेहरे खिले नजर आए और सभी ने इसके लिए बिजली विभाग का आभर प्रकट किया. लाइट बंद रहने के कारण मंदिर परिसर में अंधेरा छाया रहता था. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-sandeep-becomes-the-new-head-of-mukhi-samaj-after-defeating-jolesh/">Jamshedpur

: जोलेश को हराकर संदीप बने मुखी समाज के नए मुखिया
वर्तमान में सावन के पवित्र महीने में बड़ी संख्या में शिव भक्त मंदिर पहुंचकर अपने आराध्य देव का दर्शन-पूजन कर रहे हैं. शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में कांवरियों की टोली सुवर्णरेखा नदी से पवित्र जल लेकर विभिन्न शिवालयों में जा रहे हैं. ऐसे में रात के वक्त मंदिर परिसर और सड़क पर अंधेरा रहने से मंदिर पहुंचने वाले कांवरियों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही थी. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-notice-sent-to-250-houses-and-establishments-of-dalma-eco-sensitive-zone/">Jamshedpur

: दलमा इको सेंसेटिव जोन के 250 मकानों व प्रतिष्ठानों को भेजा नोटिस
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp