Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल के रूचाप स्थित नौरंगराय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एनएसके स्कूल की ओर से वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चार हाउस के बीच खेले गए इस खेलकूद प्रतियोगिता में येलो हाउस ओवर ऑल चैंपियन बना.
बच्चों में देखा गया खेल के प्रति उत्साह
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया. इनमें मुख्य रूप से ड्रिल, कराटे, चॉकलेट रेस, दुपट्टा ड्रिल, सैकरेस, रिले रेस, वस्ता दौड़, चॉकलेट रेस आदि शामिल थे. बच्चों में खेल के प्रति उत्साह देखा गया. खेल के अंत में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में तीरंदाजी के राष्ट्रीय प्रशिक्षक सह द्रोणाचार्य और पद्मश्री सम्मान से विभूषित पूर्णिमा महतो शामिल हुईं. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में फुटबॉल खेल के प्रसिद्ध रेफरी जवाहरलाल शाहदेव उपस्थित थे.
विद्यालय के बच्चों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण देंगी पूर्णिमा महतो
इसके पूर्व मुख्य अतिथि पूर्णिमा महतो का विद्यालय के भैया-बहनों ने बैंड के साथ स्वागत किया. अतिथियों को गुलदस्ता, शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्णिमा महतो ने बच्चों के उत्साह को देखते हुए इस विद्यालय के बच्चों को आर्चरी (तीरंदाजी) का प्रशिक्षण देने की बात कही. पूर्णिमा महतो के सानिध्य में शिक्षक और अभिभावकों ने आशा जताई कि यहां के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम हासिल करने में सफल होंगे. कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य कुणाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
इसे भी पढ़ें : हेमंत सरकार का फिर मास्टर स्ट्रोकः सरकारी कर्मियों व पेंशनधारियों का तीन फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता