Chandil (Dilip Kumar) : आर्टिस्ट्स ऑफ झारखंड की ओर से रामकृष्ण परमहंस विश्वविद्यालय रांची में पहली बार ऑफ लाइन पेंटिंग प्रदर्शनी में चांडिल के चित्रकार सौरभ प्रमाणिक की जमकर प्रशंसा हुई. युवा एवं कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शनी लगाया गया था. जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलाें के कलाकारों के साथ चांडिल प्रखंड के चैनपुर गांव के कलाकार सौरभ प्रमाणिक की पेंटिंग को भी शामिल किया गया था. पेंटिंग प्रदशनी में रांची के विधायक सीपी सिंह ने स्टॉल विजिट किया और कलाकारों की सराहना की. इस दौरान उन्होंने सौरभ प्रमाणिक के पेंटिंग की भी जमकर प्रशंसा की. आर्टिस्ट ऑफ झारखंड के संचालक प्रणय प्रबोध पाठक, रजनीश रंजन व अमरकांत राय के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम सफल रहा.
इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-gangster-prince-khan-threatens-to-kill-the-main-witness-of-ranjit-murder-case/">धनबाद
: गैंगस्टर प्रिंस खान ने रंजीत हत्याकांड के मुख्य गवाह को दी जान मारने की धमकी
[wpse_comments_template]
Leave a Comment