alt="" width="300" height="193" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु
: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर लोगों ने कंटेनर में फंसे चालक व खलासी को निकाल कर इलाज के लिए एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया. सूचना मिलने पर दमकल पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. चांडिल पुलिस भी घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि कंटेनर पटना का है. उसमें पंखा, हेलमेट, बाइक का सामान लदा हुआ था. सारा सामान जल कर राख हो गया.
Leave a Comment