Search

चांडिल : सुबह पांच बजे ट्रक में कंटेनर ने पीछे से ठोका, कंटेनर में आग लगी, चालक व खलासी झुलसे

Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 33 नारगाडीह के पास रांची से टाटा की ओर जा रही कंटेनर ने धान लदे खड़े ट्रक में पीछे से ठोक दिया. इस घटना में कंटेनर में आग लग गई. कंटेनर धू-धू कर जलने लगा. ट्रक का कुछ हिस्सा पूरी तरह जल गया. कंटेनर में बैठे चालक व खलासी झुलस गए. घटना गुरुवार सुबह 5 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग पहुंचे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CHANDIL-ROAD-ACCIDENT-1-1-300x193.jpg"

alt="" width="300" height="193" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु

: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
लोगों ने कंटेनर में फंसे चालक व खलासी को निकाल कर इलाज के लिए एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया. सूचना मिलने पर दमकल पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. चांडिल पुलिस भी घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि कंटेनर पटना का है. उसमें पंखा, हेलमेट, बाइक का सामान लदा हुआ था. सारा सामान जल कर राख हो गया.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp