Chandil : हाटतोला में 10 अप्रैल को होने वाले रामनवमी को लेकर श्री श्री बजरंग अखाड़ा की एक बैठक बजरंगबली मंदिर परिसर में की गई. बैठक चंदन वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अखाड़ा कमेटी का पुर्नगठन किया गया. इसमें चंदन वर्मा को लगातार पांचवी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष, भाष्कर मिश्रा को चौथी बार सचिव व नीतीश दां को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इधर सहयोग हेतु दो-दो उपाध्यक्ष व सह सचिव भी सर्वसम्मति से चुने गए. इसमें उपाध्यक्ष सुनील गोप व रोहित गोप और सह सचिव लक्ष्मण गोराई व रवि गोप और सह कोषाध्यक्ष राम नाग को बनाया गया. मीडिया प्रभारी राहुल नाग को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद . टोयोटा गलांजा कार को लोगों ने सराहा, 4 की हुई बुकिंग
दो अप्रैल को हिंदू नववर्ष मनाने का लिया गया निर्णय
बैठक में लाइसेंसी महेश सिंह मुंडा ने सभी को बधाई दी व रामनवमी पूजा सफलता से पूरा करने और कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार सभी कार्यक्रम को करने की बात कही. बैठक में अखाड़ा द्वारा दो अप्रैल को हिंदू नववर्ष मनाने व मंदिर में झंडा पूजन करने का निर्णय लिया गया. झंडा पूजन के उपरांत पूरे चांडिल क्षेत्र को भगवा झंडा से सजाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही 10 अप्रैल को होने वाली रामनवमी की पूर्व तैयारी व हाटतोला में एक भव्य कार्यक्रम करने को लेकर विचार मंथन किया गया.
इसे भी पढ़ें : मुझे दौड़ने का नशा है, बिहार की सड़कें अच्छी हैं : मिलिंद सोमन
नवनियुक्त अखाड़ा कमेटी के सभी मुद्दों पर होगी बैठक
बैठक में अखाड़ा कमेटी ने निर्णय लिया कि जल्द नवनियुक्त अखाड़ा कमेटी के सभी मुद्दों पर बैठक होगी. इसमें तैयारी को मूर्त रूप दिया जायेगा. मौके पर महेश सिंह मुंडा, चंदन वर्मा, भाष्कर मिश्रा, नितिश दां, राहुल नाग, सुनील गोप, राम नाग, सूरज दे, छोटू प्रामाणिक, मिलन कुमार, मनोज कुमार, बोनू लायक, राहुल सिंहए आकाश दास, बुधु गोप, राहुल गोराई, संतोष गोराई, नारायण प्रामाणिक, तरुण गोप आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर: किरदार नाट्य दल ने मनाया विश्व रंगमंच दिवस, नाटकों का हुआ मंचन