Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 बीरीगोड़ा के समीप चांडिल से टाटा की ओर जा रहा गिट्टी लदा 407 ट्रक और विपरित दिशा से आ रही क्रेटा कार में टक्कर हो गई. टक्कर होने से गिट्टी लदा 407 ट्रक पलटी हो गया. इससे गिट्टी लदे वैन में सवार आधा दर्जन महिला मजदूर गिट्टी में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. एक महिला मजदूर का पैर कट कर अलग हो गया है. घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है. घटना की सूचना पाकर आस-पास के लोग पहुंचे और सभी घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया. वहां सभी का इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर
बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के [wpse_comments_template]
चांडिल : बीरीगोड़ा के पास एनएच 33 पर कार से टकरा कर गिट्टी लदा 407 ट्रक पलटा, छह महिला मजदूर घायल

Leave a Comment