Search

चांडिल : बार और बेंच के मिलन समारोह हुआ संपन्न

Chandil (Dilip Kumar): अनुमंडल बार एसोसिएशन, चांडिल का चुनाव संपन्न होने के उपरांत शुक्रवार को एसोसिएशन भवन में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कई न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित रहे. मिलन समारोह के दौरान आमजन तक सुलभ न्याय पहुंचाने एवं लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय के एडीजे शचिन्द्र नाथ सिन्हा ने बताया कि अब चांडिल अनुमंडल न्यायालय में बिजली से संबंधित मामलों की सुनवाई भी की जाएगी. यह निर्णय क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा, क्योंकि पूर्व में ऐसे मामलों की सुनवाई सरायकेला न्यायालय में होती थी, जिससे लोगों को अधिक समय, मेहनत और आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था. विकास की राह देख रहा है चांडिल :इस अवसर पर अनुमंडल बार एसोसिएशन के सचिव महेंद्र कुमार महतो ने कहा कि चांडिल अनुमंडल बने हुए दो दशक से अधिक समय बीत चुका है, परंतु अब तक यह क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं के अभाव में विकास की राह देख रहा है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल में अभी तक उप कोषागार, जेल, और एक स्थायी बार भवन का निर्माण नहीं हो सका है। इससे यहां के लोगों को आज भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कार्यक्रम को एसडीजेएम अमित खन्ना, चांडिल के एसडीएम विकास कुमार राय, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनील कुमार महतो, सरायकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार महतो, तथा अनुमंडल बार एसोसिएशन चांडिल के अध्यक्ष बद्री प्रसाद साहू सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर चांडिल के अलावा सरायकेला और आदित्यपुर क्षेत्र के कई अधिवक्ता भी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp