Dilip Kumar
Chandil : चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार तक अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष पद पर एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया है. वहीं, लाइब्रेरियन व सदस्य पद पर भी एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन किया है. सदस्य के चार पद रिक्त रह गए हैं. इस बार चुनाव धमाकेदार रहने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन एक-एक नामांकन दाखिल होने से कोषाध्यक्ष व सह सचिव को छोड़ बाकी सभी पदों पर उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है. अध्यक्ष पद पर बद्री प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष के लिए नवनी कांत सिंह, सचिव के लिए महेंद्र कुमार महतो, लाइब्रेरियन के लिए संजीव कुमार सिंह पातर व सदस्य के लिए बिंदु भूषण महतो ने नामांकन किया है.
सदस्य के पांच पद हैं. लेकिन महज एक ही नामांकन हुआ है. ऐसे में चार पद रिक्त रह जाएंगे. सभी नामांकन चुनाव संचालन समिति के प्रमुख शांताराम हेंब्रम, सहयोगी विमल चंद्र मंडल व कमल कांत महतो की उपस्थिति में दाखिल किए गए. कोषाध्यक्ष व सह सचिव के लिए तीन-तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कोषाध्यक्ष के लिए कमलेश कुमार सिंह, विश्वनाथ कालिंदी व दिलीप कुमार महतो, जबकि सह सचिव पद के लिए लालबाबू, अजय कुमार गोप व असीत चक्रवर्ती ने नामांकन दाखिल किया है. शनिवार को नामकांन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. 24 मार्च दिन के तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है. मतदान 27 मार्च को होगा.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने तीन साल में 38 विदेश यात्राएं की, 259 करोड़ हुए खर्च, खड़गे को दी गयी जानकारी