Chandil (Dilip Kumar) : कोर्ट फीस में हुई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ सोमवार को चांडिल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया. राज्य सरकार की ओर से किए गए फीस बढ़ोतरी को लेकर अधिवक्ता खुद को न्यायिक कार्य से दूर रखे. इस संबंध में चांडिल बार एसोसिएशन के सचिव अनील साव ने कहा कि सरकार कोर्ट फीस में की गई वृद्धि को वापस ले. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-arrested-for-killing-cattle-trader-with-weapons-looted-from-former-mlas-bodyguard/">चाईबासा
: पूर्व एमएलए के अंगरक्षक से लूटे गए हथियार से पशु व्यापारी की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार
: पूर्व एमएलए के अंगरक्षक से लूटे गए हथियार से पशु व्यापारी की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

Leave a Comment