Search

चांडिल : भूमि रक्षा संघर्ष समिति ने जमीन दलाल व कंपनी प्रबंधन का फुंका पुतला

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंर्तगत आदरडीह पांच मौजा के रैयतदारों द्वारा गठित भूमि रक्षा संघर्ष समिति के सदस्यों ने कंपनी प्रबंधन और जमीन दलाल के खिलाफ रैली निकाली. रैली निकालने के साथ समिति ने नीमडीह के अंचल अधिकारी को उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा और कंपनी प्रबंधन और रघुनाथपुर ब्लॉक मोड़ में जमीन दलाल का पुतला फूंका. रैली में नीमडीह प्रखंड के अदरडीह, नीमडीह, रघुनाथपुर, गोराडीह आदि गांव के लोग शामिल थे. [caption id="attachment_409450" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chandil-Bhumi-Raksha-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पुतला दहन करते लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-surprise-inspection-of-sadar-hospital/">बोकारो

: सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान

जमीन खरीदने से पहले गांव में आम सभा करानी होगी

लोगों ने कहा कि एसएम स्टील कंपनी ने दलालों के मार्फत रैयतों से मनमानी दर पर जमीन खरीद रही है. बहला-फुसलाकर दूर के रैयतदारों से 11 लाख रुपये एकड़ की दर से जमीन खरीद कर अधिक का एकरारनामा किया जा रहा है. उक्त मौजा के मूल रैयत जमीन देने के पूर्व कंपनी प्रबंधन से बैठक कर कंपनी से संबंधित जानकारी लेना चाह रहे हैं. रैली में शामिल लोगों ने कहा कि जमीन खरीदने से पहले गांव में आम सभा कराना होगा. रैली रघुनाथपुर स्थित वन विश्रामागार से शुरू होकर नीमडीह प्रखंड तक गया, जहां अंचल अधिकारी को मांग पत्र सौंपने के बाद वापस रघुनाथपुर आकर कंपनी प्रबंधन और जमीन दलाल का पुतला फूंका. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/sun-shade-game-continues-in-dhanbad-maximum-temperature-is-34-degrees/">धनबाद

में धूप-छांव का खेल जारी, अधिकतम तापमान 34 डिग्री

रैली में ये लोग हुए शामिल

हाथों में तख्तियां लिए रैली में शामिल लोग कंपनी प्रबंधन और जमीन दलाल के खिलाफ नारे लगा रहे थे. रैली में सुनील सिंह, विरधान मार्डी, शक्तिपद मंडल, शिबू मार्डी, शंभू माहली, रुप सिंह सरदार, सचिंद्र महतो, हरिदास महतो, हरेकृष्ण सरदार, शरत चंद्र मंडल, पटल महतो, सोमवारी देवी, उर्मिला सिंह, भकतू महतो, लवकिशोर महतो, अशोक कुमार महतो, ठाकुर सिंह महतो, तरणीसेन महतो, सुरेंद्र सिंह, परशुराम सिंह, अंबिका सिंह, फूलमनी सिंह, शंकर सिंह सरदार, बिदु भूषण महतो समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp