Search

चांडिल: बिजली खंभे से टकराई बाइक, ससुराल जा रहे बाइक सवार की मौत

Chandil: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलनचौक-सालगाडीह कनाल सड़क मार्ग पर शुक्रवार शाम करीब पांच बजे तेज गति से बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली खंभे को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक की मौत हो गई एवं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोग एवं ईचागढ़ पुलिस पहुंची. घायलों को इलाज के लिये मिलनचौक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें: बाघमारा">https://lagatar.in/baghmara-the-criminals-fired-tried-to-stop-the-congress-leader/">बाघमारा

: अपराधकर्मियों ने की फायरिंग, कांग्रेस नेता को किया रोकने का प्रयास

बेहतर इलाज के लिये सिल्ली के सिंहपुर नर्सिंग होम भेजा गया

गंभीर रूप से घायल दो बाइक सवार को बेहतर इलाज के लिये सिल्ली के सिंहपुर नर्सिंग होम भेजा गया. प्राप्‍त जानकरी के अनुसार बाइक सवार मृतक की पहंचान बुंडू सुमानडीह के मनोज महतो के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायलों में एक सुमित महतो है, जबकि दूसरे की पहंचान नहीं हो पाई है. बताया जाता है कि मनोज महतो मिलनचौक चौक स्थित अपने ससुराल आ रहे थे. इसे भी पढ़ें: द">https://lagatar.in/the-kashmir-files-the-murder-that-shook-everyone-girja-tikkus-niece-told-the-real-story/">द

कश्मीर फाइल्स : जिस मर्डर ने सबको झकझोर दिया,गिरजा टिक्कू की भतीजी ने बताई असली कहानी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp