Search

Chandil : टैंकर से टकराया बाइक दो घायल, एक एमजीएम रेफर

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल-कांड्रा सड़क पर चांडिल थाना क्षेत्र के मानीकुई के पास पानी टैंकर से बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. बाइक सवार दोनों घायल की पहचान चौका थाना के दिनाई निवासी संपद महतो और सनातन महतो के रूप में की गई है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल भेजा. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने संपत महतो को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. उनके सिर में चोट लगने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार कांड्रा की ओर अपने गांव दिनाई जा रहे थे. इसी दौरान टैंकर के साथ जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना चांडिल थाना की पुलिस को दी और दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-mangal-singh-dacoit-pokuwabedas-team-became-the-winner-in-the-penalty-shootout/">Chakradharpur

: पेनल्टी शूटआउट में मंगल सिंह डाकू पोकुवाबेड़ा की टीम बनी विजेता
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp