Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना अंतर्गत टीकर सड़क पर शुक्रवार को हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान रांची जिले के तमाड़ थाना अंतर्गत सारजमडीह निवासी 40 वर्षीय सीताराम सिंह मुंडा के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार सीताराम सिंह मुंडा उक्त सड़क पर जा रहे थे. इसी दौरान टीकर के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में गिर गई. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-in-the-second-thrilling-match-of-the-independence-cup-the-team-of-badabil-defeated-zhikpani-and-became-the-winner/">मझगांव
: स्वतंत्रता कप के दूसरे रोमांचक मैच में झीकपानी को हरा बड़बिल की टीम बनी विजेता घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना के एसआई अनिल कुमार मेहता के सहयोग से घायल को तत्काल चिकित्सा हेतु ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. इस संबंध में एसआई अनिल कुमार मेहता ने बताया कि बाइक सवार टीकर की ओर जा रहा था. उन्होंने बताया कि उसके सिर पर गहरी चोट लगी है. उसे पुलिस के जवान व ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है एवं बाइक को कब्जे में लिया गया है. [wpse_comments_template]
चांडिल : अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी बाइक, एक गंभीर

Leave a Comment