- परेशानी का सबब बन रहे सड़क किनारे खड़े वाहन
Chandil (Dilip Kumar) : चौका-पातकुम सड़क पर चौका थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूगड़ी स्थित एक कंपनी के समीप सोमवार की देर शाम हुई दुर्घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. मिली जानकारी के अनुसार कंपनी गेट के समीप ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान बड़ामटांड निवासी पंकज मोदक के रूप में की गई है. बताया गया कि बाइक सवार युवक खुदियाडीह से फुटबॉल खेल देखकर वापस लौट रहा था.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस की न्याय यात्रा खूंटी से फिर शुरू, राहुल ने धरती आबा को किया नमन
इस दौरान एक ट्रेलर ने उसे धक्का मार दिया. घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस से चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटनाग्रस्त युवक का हाथ टूट गया था, जिसके कारण चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धक्का मारने वाला ट्रेलर कंपनी से बाहर निकला था.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : श्रीमद्भागवत कथा में बाल गोपाल की झांकी संग झूमे श्रद्धालु
लगा रहता वाहनों का जमावड़ा
बताया जा रहा है कि रूगड़ी गांव के समीप कंपनी के आसपास सड़क दुर्घटनाओं में दिन पर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. स्थानीय लोग इसका एकमात्र कारण कंपनी के आसपास मालवाहक वाहनों की भीड़ को बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी गेट के आसपास सड़क के दोनों किनारों पर मालवाहक वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे उक्त सड़क पर आवागमन करने वाले अन्य वाहनों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : श्रीमद्भागवत कथा में बाल गोपाल की झांकी संग झूमे श्रद्धालु
वहीं सड़क पर आवागमन करने वालों का कहना है कि कंपनी के आसपास सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं है. सड़क किनारे वाहन खड़ा रहने और कंपनी से उड़ने वाली धूलकण के कारण राहगीरों को परेशानी होती है. जिसका नतीजा रहता है कि लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं. इन दिनों सड़क किनारे खड़ी रहने वाली वाहनों के कारण अधिक दुर्घटना घट रही है. बीते दिनों नीमडीह थाना क्षेत्र के आदरडीह में भी सड़क किनारे खड़ी वाहन से टकराने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी.
[wpse_comments_template]