Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ के पास गुरुवार को बाइक सवार ने सड़क पर खड़े ट्रक में जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के बाकारकुड़ी निवासी अंगद प्रमाणिक के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह आसनबनी स्थित एक होटल में कारीगर का काम करता था. गुरुवार को वह बाइक से अपने घर बाकारकुड़ी से आसनबनी जा रहा था. इस घटना में अंगद के सिर पर गंभीर चोट लगी है. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया. वहां इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमच रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेंट्रल करीमियां के 12वीं के छात्रों ने जूनियर का किया स्वागत
दुर्घटना जोन में बदल रहा रामगढ़
चांडिल थाना क्षेत्र का रामगढ़ अब दुर्घटना जोन के रूप में बदल रहा है. आए दिन रामगढ़ में सड़क दुर्घटना घटने की खबर मिलती है. बताया जा रहा है कि रामगढ़ के पास सड़क के दोनों ओर वाहनों का काफिला खड़ा रहता है. सड़क पर वाहन खड़ा रहने के कारण आवागमन करने वालों को परेशानी होती है. सड़क पर वाहन खड़ा रहने के कारण ही आए दिन बाइक सवार और छोटे वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. रामगढ़ से बिरीगोड़ा तक एनएच 33 के दोनों ओर बड़ी वाहनों का कतार हमेशा लगा रहता है. सड़क पर वाहन खड़ा रहने से होने वाली परेशानी को लेकर स्थानीय लोग कई बार पुलिस-प्रशान से शिकायत कर चुके हैं. पुलिस-प्रशासन को इसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए यहां सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर विशेष इंतजाम करने की जरूरत है.
Leave a Reply