Search

चांडिल : ईचागढ़ गांव में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी, मौत

Chandil : गुरुवार की शाम करीब 6 बजे ईचागढ़ थाना क्षेत्र के ईचागढ़ गांव निवासी 30 वर्षीय कुणाल सहदेव को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद कुणाल सहदेव को उसके परिजन टीएमएच लेकर गये. वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. कुणाल सहदेव अपने पिता सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी सुभाष आदित्यदेव के साथ मेडिकल में रहता था. [caption id="attachment_318325" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Chandil-Kunal-Sahdev-350x350.jpg"

alt="" width="350" height="350" /> मृतक कुणाल सहदेव का फाइल फोटो.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-revolver-fired-in-police-line-barracks-sub-inspector-injured/">चाईबासा

: पुलिस लाइन के बैरक में रिवॉल्वर से चली गोली, सब-इंस्पेक्टर घायल
जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के कारण कुणाल सहदेव को गोली मारी गई है. घटना के बाद ईचागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पूरे ईचागढ़ गांव में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है. लोग डरे सहमे हुए हैं. घटना के बारे में लोग कुछ भी बताने से डर रहे हैं. पुलिस भी इस संबंध में कुछ नहीं बता रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp