Chandil (Dilip Kumar) : नारी शक्ति वंदन बिल के पारित होने के बाद भाजपा अब जमीनी स्तर पर इसका उपयोग चुनाव को लेकर करने वाली है. संसद के दोनों सदनों में बिल पारित हो गया, लेकिन इसे लागू होने में अभी समय लगेगा. वहीं बिल को माध्यम बनाकर भाजपा जन-जन तक पहुंचने की रूपरेखा तय कर रही है. नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित होने की खुशी में भाजपा महिला मोर्चा सभी बूथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार पत्र भेजेगा. पत्र में कम से कम 25 महिलाओं का हस्ताक्षर रहेगा. इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के सांसद के आने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत और आभार व्यक्त किया जाएगा. भाजपा महिला मोर्चा कोल्हान प्रमंडलीय बैठक में सभी महिला मंडल अध्यक्षों को उक्त निर्देश मिला है.
इसे भी पढ़ें : ऑनलाइन पढ़ाई की डिमांड घटी, 3500 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी में Byju’s
स्वच्छता अभियान चलाएगी भाजपा
भाजपा महिला मोर्चा सेवा पखवाड़ा के तहत दो अक्टूबर तक प्रत्येक मंडल से दो आंगनबाड़ी चिन्हित कर उसमें स्वच्छता अभियान चलाएगी. स्वच्छता अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र की साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई, आसपास के परिसर में साफ-सफाई, आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं और बच्चों को केंद्रित कर जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य शिविर, फल वितरण आदि करेगी. इस संबंध में सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा महिला मोर्चा के जिला महामंत्री तरु सिंह मुंडा ने कहा कि महिला मोर्चा के सदस्य क्षेत्र की महिलाओं से मिलकर नारी शक्ति वंदन बिल की जानकारी देगी और इसके फायदे बताएंगी. केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को दिए जाने वाले अधिकार और महिला सशक्तीकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
Leave a Reply