Search

चांडिल : गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होंगे ईचागढ़ विस क्षेत्र के भाजपाई

Chandil (Dilip Kumar) : प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा में सात जनवरी को निर्धारित गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में ईचागढ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल होंगे. गृह मंत्री के कार्यक्रम और पांच जनवरी को चांडिल डैम के शीशमहल में भाजयुमो के मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम को लेकर सोमवार को रघुनाथपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नीमडीह पश्चिम मंडल के अध्यक्ष चीनीबास महतो ने की. इसे भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/several-officers-including-the-chief-secretary-met-the-governor-wished-them-a-happy-new-year/">राज्यपाल

से मिले मुख्यसचिव समेत कई अधिकारी, नववर्ष की दी शुभकामनाएं

भारत विश्व के सामने एक शक्तिशाली देश के रुप में प्रतिष्ठित

मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता चंद्रमोहन दास ने कहा कि पांच जनवरी को भाजयुमो के मिलन समारोह व सात जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह के जनसभा में आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों का शंखनाद किया जाएगा. आने वाले लोकसभा चुनाव में कोल्हान से भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के जनसभा में ईचागढ़ विधानसभा से पांच हजार कार्यकर्ता चाईबासा जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत के संपूर्ण विकास का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था, जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आदि जारी रखते हुए भारत को विश्व के सामने एक शक्तिशाली देश के रुप में प्रतिष्ठित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं मां भारती के रक्षा व विकास करने का एक विचारधारा है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-campaign-to-remove-encroachment-from-hatia-mor-to-mada-colony-on-january-4/">धनबाद

: हटिया मोड़ से माडा कॉलोनी तक 4 जनवरी को अतिक्रमण हटाओ अभियान

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य राजेन सिंह मुंडा, नकुल घोष, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, मनसा राम प्रमाणिक, मुखिया दमयंती सिंह, अन्नपूर्णा महतो, चायना महतो, लक्ष्मी महतो, पूर्व मुखिया रविंद्र नाथ सिंह, दीपक देव महतो, स्वपन बनर्जी, कांत महतो, गोवर्धन, तरनी, रवि, उपेन कुमार, हाकुम कुमार, भूषण सिंह, श्याम सुंदर, कालीपद सिंह, श्याम पद रजक, दिलीप महतो, समीर मंडल, निपेन, लखींद्र, माणिक गोराई, विवेक माछुआ आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp