से मिले मुख्यसचिव समेत कई अधिकारी, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
भारत विश्व के सामने एक शक्तिशाली देश के रुप में प्रतिष्ठित
मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता चंद्रमोहन दास ने कहा कि पांच जनवरी को भाजयुमो के मिलन समारोह व सात जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह के जनसभा में आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों का शंखनाद किया जाएगा. आने वाले लोकसभा चुनाव में कोल्हान से भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के जनसभा में ईचागढ़ विधानसभा से पांच हजार कार्यकर्ता चाईबासा जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत के संपूर्ण विकास का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था, जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आदि जारी रखते हुए भारत को विश्व के सामने एक शक्तिशाली देश के रुप में प्रतिष्ठित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं मां भारती के रक्षा व विकास करने का एक विचारधारा है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-campaign-to-remove-encroachment-from-hatia-mor-to-mada-colony-on-january-4/">धनबाद: हटिया मोड़ से माडा कॉलोनी तक 4 जनवरी को अतिक्रमण हटाओ अभियान

Leave a Comment