Dilip Kumar
Chandil : सूर्या हांसदा एनकाउंटर व रिम्स-2 के नाम पर आदिवासी रैयतों की जमीन छीनने की साजिश के खिलाफ भाजपा ने गुरुवार को चांडिल अनुमंडल के चारों प्रखंड मुख्यालयों पर आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद भाजपा नेताओं ने बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. वक्ताओं ने राज्य सरकार पर सूर्या हांसदा की फर्जी एनकाउंटर में हत्या कराने व आदिवासियों की जमीन छीननें का आरोप लगाया. साथ ही चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में भ्रष्टाचार, डायरिया से होने वाली मौत व चांडिल में नाबालिग से दुष्कर्म के खिलाफ आवाज बुलंद की.
भाजपा नेताओं ने कहा कि झामुमो की सरकार आदिवासी विरोधी है. सरकार को झारखंड के गरीब आदिवासियों की चिंता नहीं है. रिम्स 2 के नाम पर राज्य के आदिवासियों की खेतिहर उपजाऊ जमीन छीनी जा रही है. राज्य में उद्योग के नाम पर किसानों की उपजाऊ जमीन की लूट हो रही है. भाजपा नेताओं ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment