Search

चांडिल: लगातार हो रही बारिश से ब्लैकआउट की स्थिति, तेज हवा से गिरे पेड़ और बिजली के पोल

Chandil (Dilip Kumar) : बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर का असर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों से अनुमंडल क्षेत्र में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. बिजली के पोल गिरने और तार टूटने के कारण चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में ब्लैकआउट की स्थिति है. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-due-to-incessant-rains-the-court-complex-turned-into-a-pond/">सरायकेला

: लगातार हो रही बारिश से न्यायालय परिसर तालाब में तब्दील

कई छोटी-छोटी नदियां उफान पर

सड़कों पर यात्री वाहन न के बराबर चल रही हैं. बाजार में दुकानें बंद हैं, चारों ओर सन्नाटा पसरा है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोग अपने अपने घरों में ही दुबके हुए हैं. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. तेज बारिश के बाद नदी नालों व अन्य जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है. कई छोटी-छोटी नदियां उफान पर हैं.

तेज हवा से गिरे पेड़ उखड़े बिजली के पोल

[caption id="attachment_394138" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/20aug8a.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> चौका पातकुम सड़क पर गिरा पेड़.[/caption] बारिश के साथ चल रही तेज हवा जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दी है तेज हवा से कई पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली के पोल भी गिर गए हैं. सड़कों पर पेड़ गिरने के कारण आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. चौका-पातकुम रोड पर करीब आधा दर्जन पेड़ सड़क पर गिरा है. वहीं मुखिया होटल से चांडिल जाने वाली डैम रोड में भी पेड़ उखड़ कर गिरे हैं. इसी सड़क पर बिजली के पोल भी गिरा है. कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में भी करीब आधा दर्जन स्थानों में बिजली के पोल गिरने की सूचना है. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-due-to-incessant-rains-the-koel-and-koyna-rivers-in-spate-flood-water-entered-the-coastal-areas/">मनोहरपुर

: लगातार हो रही बारिश से कोयल व कोयना नदी उफान पर, तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp