Dilip Kumar
Chandil : चांडिल के नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई सह आशीर्वाद दीक्षा समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव डॉ शिशिर चटर्जी व प्रधानाचार्य कुणाल कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डॉ शिशिर चटर्जी ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें जीवन की हर चुनौती का सामना करने का आशीर्वाद दिया. प्रधानाचार्य कुणाल कुमार ने विद्यार्थियों को सदैव अनुशासित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी. 10वी के विद्यार्थियों ने विद्यालय में बिताये लंबेय समय को याद करते हुए अपनी बातों को रखा.
इस अवसर पर 10वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में कक्षा 9वीं व 8वीं के छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी. समारोह में 10वीं कक्षा के सभी 104 छत्र-छात्राओं की फोटोग्राफी के बाद पुष्प भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. विद्यालय के सभी आचार्यों व कर्मचारियों ने उन्हें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन का आशीर्वाद दिया. मंच संचालन छात्रा रिया सिंह मुंडा, निकिता महतो व उत्सव वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य सुब्रत चटर्जी ने दिया.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की, आज रात ट्रंप से मिलेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3