Search

चांडिल : सेवा सर्वोपरि समिति का रक्तदान शिविर 17 जूलाई को

Chandil (Dilip Kumar) : सेवा सर्वोपरि समिति की ओर से 17 जूलाई को चांडिल पंचायत भवन में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी संस्था के संरक्षक सनातन गोराई ने दी. शिविर के सफल आयोजन के लिए चांडिल बाजार के पंचायत भवन में उन्होंने बताया कि हर जरूरतमंद को समय पर खून मिले इसके लिए संस्था शिविर का आयोजन कर रही है. जरूरतमंदों को सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से खून उपलब्ध होता आ रहा है. सभी का दायित्व बनता है कि समय-समय पर सभी रक्तदान करें. इसे भी पढ़ें :अबूधाबी">https://lagatar.in/abu-dhabi-poets-of-bihar-and-jharkhand-recited-poems-of-patriotism-at-the-indian-embassy-in-uae/">अबूधाबी

: यूएई के भारतीय दूतावास में बिहार व झारखंड के कवियों ने सुनाई देशप्रेम की कविताएं

बैठक में ये थे उपस्थित 

बैठक में सेवा ही संकल्प हैं के संस्थापक राकेश वर्मा, चांडिल पंचायत मुखिया मनोहर सिंह, समिति के अध्यक्ष डॉ. सीएम गोराई, राजीव प्रमाणिक, भास्कर सिंह, भास्कर मिश्रा, अदिवासी भूमिज मुंडा के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, आफिन कुमार, चंद्रकांत महतो, सीताराम महतो, सूरज मिश्रा, संजय चौधरी, कुंज गोप, देवचंद सिंह सरदार, शंभू महतो, प्रभात पोद्दार, समीर, नंदिता चक्रवर्ती, नमिता मोदक, पिंटू वर्मा, परमेश्वर शाह आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp