: यूएई के भारतीय दूतावास में बिहार व झारखंड के कवियों ने सुनाई देशप्रेम की कविताएं
चांडिल : सेवा सर्वोपरि समिति का रक्तदान शिविर 17 जूलाई को
Chandil (Dilip Kumar) : सेवा सर्वोपरि समिति की ओर से 17 जूलाई को चांडिल पंचायत भवन में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी संस्था के संरक्षक सनातन गोराई ने दी. शिविर के सफल आयोजन के लिए चांडिल बाजार के पंचायत भवन में उन्होंने बताया कि हर जरूरतमंद को समय पर खून मिले इसके लिए संस्था शिविर का आयोजन कर रही है. जरूरतमंदों को सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से खून उपलब्ध होता आ रहा है. सभी का दायित्व बनता है कि समय-समय पर सभी रक्तदान करें. इसे भी पढ़ें :अबूधाबी">https://lagatar.in/abu-dhabi-poets-of-bihar-and-jharkhand-recited-poems-of-patriotism-at-the-indian-embassy-in-uae/">अबूधाबी
: यूएई के भारतीय दूतावास में बिहार व झारखंड के कवियों ने सुनाई देशप्रेम की कविताएं
: यूएई के भारतीय दूतावास में बिहार व झारखंड के कवियों ने सुनाई देशप्रेम की कविताएं

Leave a Comment