Search

चांडिल : डैम रोड में पुनर्वास कॉलोनी के व्यक्ति का मिला शव

Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल डैम रोड स्थित केनाल में शनिवार को एक 40 वर्षीय शव बरामद किया गया. सब की पहचान गांगुली पुनर्वास कॉलोनी के बाबू लायक (40) के रूप में हुई. वही घटना की सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस केनाल पहुंचकर शब को केनाल से बाहर निकाला वह अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बाबू लायक एक शुक्रवार की सुबह से ही घर से लापता था. बाबू लायक टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता था वह अक्सर शराब के नशे में रहता था. इस संबंध में चांडिल पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वह पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-local-people-met-sdo-to-protest-against-toll-tax/">चांडिल

: स्थानीय लोगों ने टोल टैक्स के विरोध में एसडीओ से की मुलाकात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp