Search

Chandil : खून से लथपथ मिला युवक का शव, शरीर पर गहरे जख्म के निशान

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र स्थित कमारगोड़ा में खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद हुआ है. गुरुवार की सुबह  नाले के पास स्थित खजूर के पेड़ के नीचे शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित ग्वाला बस्ती निवासी शिवम कुमार सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने अहले सुबह शव को देखा, जिसके बाद इसकी जानकारी कपाली ओपी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गयी. घटना की जानकारी मिलने पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद कुमार बिन्हा भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच करने का निर्देश दिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-13-4.jpg">

class="alignnone wp-image-1021505 size-large" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-13-4-350x233.jpg"

alt="" width="350" height="233" />

घटनास्थल पर मिली शराब की बोतल

प्रथम दृष्टया से युवक की हत्या  धारदार हथियार से किये जाने की आशंका जताई जा रही है. गर्दन के पास और छाती में कई जगह गहरे जख्म के निशान है. घटनास्थल  पास शराब की बोतल, सिगरेट का डब्बा, चप्पल, पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें भी मिली हैं. इसके अलावा हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है.

जल्द दोषियों को गिरफ्तार करेगी पुलिस : चांडिल एसडीपीओ 

पुलिस ने आशंका जतायी है कि शिवम कुमार सिंह बीती रात अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा होगा. किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ अनबन होने पर या फिर साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गयी होगी. चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp