Chandil (Dilip Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के कांड्रा और मानीकुई रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक मेंटेनेंस का काम चलने के कारण चांडिल-टाटानगर रेलखंड के डाउन लाइन को ब्लॉक कर दिया गया था. इसके कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रूकना पड़ा. कई ट्रेन विलंब से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई तो मालगाड़ियों को भी विभिन्न स्थानों में इंतजार करना पड़ा. रेल लाइन पर मेंटेनेंस का काम चलने के कारण बक्सर-टाटा सुपर एक्सप्रेस आद्रा रेल मंडल के ट्रेन चांडिल जंक्शन पहुंची और ढाई घंटे तक रूकी रही. लंबे समय तक स्टेशन में ट्रेन के रूके रहने से यात्री परेशान रहे. अधिकांश यात्री ट्रेन से उतरकर सड़क मार्ग से जमशेदपुर रवाना हो गये.
इसे भी पढ़ें : Chandil : अत्याचार करने वाले रावण रूपी चरित्र को भी नष्ट करने की जरूरत – हरेलाल
कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
जानकारी के अनुसार चांडिल-टाटानगर रेलखंड के कांड्रा और मानीकुई स्टेशन के बीच मेंटेनेंस का काम चलने के कारण डाउन लाइन को ब्लॉक कर दिया गया था. इसी रूट पर शाम करीब 4:17 बजे बक्सर – टाटा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन चांडिल स्टेशन पहुंची. ट्रेन 4:17 से करीब 6:42 बजे तक स्टेशन में ही रूकी रही. इस बीच ट्रेन में सवार यात्री परेशान रहे. डाउन लाइन में मेंटेनेंस का काम चलने के कारण लिए गए बलॉक से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इस रूप से गुजरने वाली टाटा-गोड्डा, धनबाद-टाटा समेत कई यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ. कई ट्रेनों को अप लाइन से पार कराया गया. वहीं ब्लॉक खत्म होने के कुछ ही देर बाद इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस गुजरा.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : प्रशासन व पूजा समितियों में हुई सुलह, 24 घंटे बाद निकला विसर्जन जुलूस
Leave a Reply