Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के प्रयास से अदारडीह-मिलन चौक सड़क निर्माण के दौरान अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भुगतान के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिला भू-अर्जन विभाग द्वारा कुकडू अंचल कार्यालय में तीन दिवसीय शिविर आयोजित कर मुआवजा भुगतान से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-peace-committee-meeting-held-on-muharram-festival-and-august-15/">पटमदा
: मुहर्रम व 15 अगस्त को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
: सिविल कोर्ट की महिला कर्मचारी के घर में चोरी, हल्ला होने पर तलवार छोड़कर भागे चोर
: मुहर्रम व 15 अगस्त को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के बारह गांव के ग्रामीणों ने जमा किये कागजात
शनिवार को शिविर के अंतिम दिन जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि तीन साल पहले सड़क का निर्माण कार्य किया गया है, लेकिन अधिग्रहित जमीन का मुआवजा किसानों को अबतक नहीं मिला था. जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल को इस संबंध में जानकारी देने के बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया तेज करने के लिए शिविर का आयोजन कराया. शिविर में कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के बारह गांव के ग्रामीणों की अधिग्रहित जमीन के कागजात जमा लिये गये. कागजातों की जांच करने के बाद मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-in-the-house-of-a-female-employee-of-the-civil-court-the-thieves-fled-leaving-the-sword-after-the-attack/">जमशेदपुर: सिविल कोर्ट की महिला कर्मचारी के घर में चोरी, हल्ला होने पर तलवार छोड़कर भागे चोर

Leave a Comment