Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरूलडीह थाना परिसर में सोमवार को शिविर लगाकर जमीन संबंधित विवादों का निबटारा किया गया. शिविर में जमीन विवाद से संबंधित 28 आवेदन आए. कुकडू अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान व थाना प्रभारी अविनाश कुमार की अगुवाई में आयोजित शिविर में कई विवादों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया.
अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से कुछ मामलों का शिविर में ही समाधान कर दिया गया. साथ ही जमीन की मापी से संबंधित मामलों में जमीन मापी के लिए तिथि तय कर दी गई है. बाकी बचे मामलों का बहुत जल्द निबटारा कर दिया जाएगा. थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि लोगों को थाना और अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसलिए थाने में ही शिविर लगाकर मामलों के निबटारा का प्रयास किया गया. पीएम आवास व आबुआ आवास में भी जमीन विवाद के चलते निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था. जमीन की मापी के लिए नोटिस तामील कर सभी पक्षों को बुलाकर विवाद का निबटारा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर पर हमले की साजिश, गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा, दो हैंड ग्रेनेड बरामद
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3