- सरायकेला में एक ट्रैक्टर अवैध बालू ले जाते मिला
Chandil (Dilip Kumar) : जिला खनन विभाग ने शनिवार की देर रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया. औचक छापामारी अभियान में ईचागढ़ थाना की पुलिस भी शामिल थी. खनन विभाग की टीम ने ईचागढ़ थाना की पुलिस के साथ मिलकर सोड़ो, जारगोडीह, वीरडीह आदि स्थानों पर जांच की. इस दौरान स्टॉक लाइसेंस वालों के स्टॉक स्थल के सामने भी जांच की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व सीएम चंपाई की तबीयत बिगड़ी, टीएमएच में भर्ती
अभियान में टीम को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली. खनन विभाग की टीम ने बताया कि अभियान के दौरान ईचागढ़ थाना क्षेत्र में कहीं भी बालू लदा हाइवा और ट्रैक्टर नहीं मिला. रात में देर तक अभियान चलाने के बाद टीम लौट गई. इस दौरान टीम को सरायकेला क्षेत्र में बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ सफलता मिली. खनन विभाग को अवैध रूप से बालू ले जाते ट्रैक्टर मिला है. सरायकेला-खरसावां जिला खनन विभाग एक सप्ताह का विशेष अभियान शुरू किया है. इस दौरान जिला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में दिन-रात छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : आखिर कब बनेगा करमपदा का पंचायत भवन!
Leave a Reply