Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के
गुड़मा के सामने सोमवार को हुई
सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो
गए. यहां एक बाइक पर सवार तीन लोगों को उसी दिशा से जा रही कार ने जोरदार धक्का
मारा. कार के धक्के से बाइक सवार तीनों व्यक्ति
सड़क पर गिर
गए. इनमें एक व्यक्ति को अधिक चोट लगी है जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही
है. वहीं बाइक को धक्का मारने के बाद कार कुछ दूर जाकर
सड़क से नीचे उतरकर खेत में घुस
गया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-mla-met-the-dependents-of-the-deceased-of-the-tanker-accident/">बहरागोड़ा
: टैंकर दुर्घटना के मृतकों के आश्रितों से मिले विधायक नशे में धुत थे कार सवार
[caption id="attachment_680486" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Chandil-Accident-3.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> बाइक को टक्कर मारने के बाद खेत में घुसी कार.[/caption] बताया जाता है कि बाइक सवार तीनों व्यक्ति चौका थाना क्षेत्र के
लेंगडीह सिदडीह के रहने वाले
हैं. तीनों व्यक्ति
नागास्त्रम साप्ताहिक हाट से खरीदारी कर वापस घर लौट रहे
थे. इसी क्रम में यह दुर्घटना
घटी. बताया गया कि कार में भी तीन व्यक्ति सवार
थे. तीनों व्यक्ति नशे में धुत
थे. बाइक को टक्कर मारने के बाद एयर बैग खुल गया, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर खेत में जा
घुसी. दुर्घटना के बाद कार सवार दो व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे
थे. इनमें से एक को ग्रामीणों ने
पकड़ कर वापस दुर्घटना स्थल पर ले
आए. इसके बाद इसकी सूचना
इचागढ़ थाना के पुलिस को दिया
गया. बताया जा रहा है कि कार सवार एक व्यक्ति भागने में सफल रहा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-accused-of-cyber-fraud-arrested-from-jamtara-and-giridih/">चाईबासा
: साइबर ठगी के दो आरोपी जामताड़ा तथा गिरिडीह से गिरफ्तार अस्पताल में न चिकित्सक थे ना कोई स्वास्थ्यकर्मी
दुर्घटना में घायल हुए लोगों को लेकर जब चौका थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची तब चांडिल अस्पताल में ना चिकित्सक थे ना कोई
स्वास्थ्यकर्मी. दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल
पहुंचाया. अस्पताल में 10 मिनट तक ना कोई चिकित्सक नजर आए और ना चिकित्सा कर्मी इस दौरान किसी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इसकी सूचना
दी. इसके बाद अस्पताल में चिकित्सक और अन्य चिकित्सा कर्मी
पहुंचे. चिकित्सकों के आने के बाद घायलों का इलाज शुरू किया
गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment